

आसनसोल : हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी के एबी टाइप आवासों को अपराधियों ने दिनदहाड़े निशाना बनाते हुए चार सरकारी आवासों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दुस्साहसी वारदात में अपराधी सेल आईएसपी कर्मियों के आवासों से लाखों का कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और पार्षद अशोक रूद्र तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है और पार्षद रूद्र ने पुलिस से शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पीड़ित सेल कर्मी हेमंत पांडा ने बताया कि उनके आवास से अपराधियों ने सोने के गहने समेत कीमती वस्तुएं चोरी की हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों और पार्षद की उपस्थिति ने पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिया, वहीं इस वारदात से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी उभरी हैं।

सूत्रों के अनुसार, एबी टाइप क्वार्टर के यूनिट जी-2, जी-4, 37-1 और 21-1 में एक ही दिन में लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई है। इस घटना ने सेल कर्मियों और उनके परिवारों में भय और आक्रोश का माहौल उत्पन्न कर दिया है।















Users Today : 5
Users Yesterday : 37