
बर्नपुर: बर्नपुर क्षेत्र में स्थित वैगन कॉलोनी महावीर दल और राजस्थान क्लब द्वारा पारंपरिक पगड़ी वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ा समितियों के सदस्य और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज की, जिससे यह आयोजन विशेष बन गया। समारोह में बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, श्रावणी विश्वास, गुरमीत सिंह, और प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति शंकरलाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ समाजसेवी पवन गुटगुटिया, इंटक के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह, अजय राय, गौरी शंकर सिंह, राजेश सिंह, हरिनारायण अग्रवाल, प्रबीर धर, उत्पल सेन, बलबीर सिंह, और मुन्ना यादव भी शामिल थे।

अखाड़ा के अध्यक्ष अमित पाठक ने इस आयोजन का नेतृत्व किया, जबकि सचिव हृदय चौबे, मुन्ना यादव, बालेश्वर यादव, हरि यादव, ओम प्रकाश सिंह, चंचल सिंह, निशिकांत सिंह, और संजय चौबे ने आयोजन की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पगड़ी वितरण का यह समारोह अखाड़ा समितियों के पारंपरिक मूल्यों और संस्कृति को सुदृढ़ करने का प्रतीक है, जिसमें युवाओं को परंपरा और मर्यादा के प्रति जागरूक किया गया।
समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने पगड़ी का सम्मानजनक महत्व समझाया और समाज में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी एवं विशेष अतिथि शंकरलाल शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजकर रखें।
















Users Today : 37
Users Yesterday : 23