आसनसोल : शुक्रवार के दिन आसनसोल के सीबीआई अदालत में कोयला तस्करी मामले का चार्ज गठन होना था l इस दिन सभी आरोपी एक-एक करके सीबीआई कोर्ट में हाजिरी दे रहे थे, इसी दरमियान आरोपी अनुप माझी उर्फ लाला ने अपना आपा खो दिया और पत्रकार के कैमरा पर हाथ मार दिया पत्रकार को अपना कार्य करने में बाधा दिया गया l सीबीआई अदालत में कोयला तस्करी के मामले में आज आरोप तय नहीं हुआ, दूसरे दिन 7 सितम्बर को तारीख दिया गया है l इस दिन आरोप तय होगा इसी को लेकर सुबह से ही आसनसोल के सीबीआई कोर्ट में ECL के पूर्व अधिकारी एवं वर्तमान अधिकारी सहित जामुड़िया, रानीगंज, सालानपुर, कुल्टी, आसनसोल कई जगहों के कोयला मामले के आरोपी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आए थे l लेकिन इस दिन भी आरोप तय नही हुआ । सीबीआई की अदालत ने अगली सुनवाई 7 सितंबर को रखी है।















Users Today : 35
Users Yesterday : 23