
आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत राधानगर रोड स्थित रूइदास पाड़ा के निवासी सूरज रूइदास (18) की मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना ने स्थानीय नागरिकों में आक्रोश की लहर दौड़ा दी। मृतक सूरज के परिजनों और इलाका वासियों ने बुधवार को उसके शव को लेकर जिला अस्पताल के सामने स्थित एसबी गराई रोड पर जाम लगा दिया, जिससे शहर की प्रमुख सड़क अवरुद्ध हो गई। सड़क जाम की सूचना पर आसनसोल साउथ थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण सूरज की मौत हुई है।

उनका कहना है कि सूरज को सामान्य बुखार और पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही से उसकी हालत बिगड़ती गई। आक्रोशित जनता ने अस्पताल के प्रवेश द्वार को भी अवरुद्ध कर दिया और संबंधित चिकित्सक को सामने लाने की माँग की। परिजनों और प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को जवाब देना होगा कि किस कारणवश एक मामूली बीमारी के चलते युवक की जान गई।काफी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बहस चलती रही। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश का प्रयास किया, जिसके बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ। सूरज रूइदास को 14 तारीख को बुखार और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
















Users Today : 37
Users Yesterday : 23