
आसनसोल : पूरे शहर में सड़को कि जगह गड्ढों कि बाहर है l बल्कि ये कह सकते है कि आजकल सड़क कि जगह कीचड़ और गड्ढे ही दीखते है l इसलिए मंगलवार रेलपार इलाके के विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में रास्तों की बदहाल दशा को लेकर मेयर से मुलाकात की और अपने-अपने वार्ड में रास्तों की मरम्मत के लिए मेयर से अनुरोध किया l आज मेयर से मुलाकात करने वालों में 30 नंबर वार्ड पार्षद गोपा राय, 29 नंबर वार्ड पार्षद गौरव गुप्ता और 25 नंबर वार्ड पार्षद एस एम मुस्तफा ने मेयर से मुलाकात की और अपने-अपने वार्ड में रास्तों की हालत को सुधारने के लिए उनसे अनुरोध किया l इनका कहना है कि रेलपार के केटी रोड, ओके रोड, धधका रोड सहित विभिन्न रास्तों की हालत काफी ज्यादा खराब है। लोगों को इन रास्तों से होकर गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l गौरव गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज उन्होंने अपने 29 नंबर वार्ड के विभिन्न रास्तों की बदहाली को लेकर मेयर से मुलाकात की उन्होंने मेयर से अनुरोध किया की जल्द से जल्द इन रास्तों को बनाया जाए l रेलपार से आसनसोल बाजार और नगर निगम तक आने के लिए यही रास्ता है जिस पर होकर के सभी को गुजरना पड़ता है l इसी रास्ते के किनारे जहांगीरी मोहल्ला कब्रिस्तान है, शिव मंदिर है, जिससे कि रास्ते की बदहाली की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l उधर धधका रोड का भी हाल बेहाल है जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l उन्होंने मेयर से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इन रास्तों की मरम्मत की जाए l वहीं कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा ने ने भी अपने वार्ड में रास्तों की बदहाली को लेकर मेयर को अवगत कराया l मेयर ने सभी पार्षदों की बातों को सुना और आश्वासन दिया की दुर्गा पूजा से पहले रास्तों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा l इस बारे में कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा ने बताया कि कुछ रास्तों की मरम्मत के लिए टेंडर का काम पूरा हो चुका था, लेकिन चुनाव को देखते हुए काम शुरू नहीं किया जा सका और अब बारिश का मौसम आ गया है l आज उन्होंने अपने वार्ड के विभिन्न रास्तों की बदहाली के बारे में मेयर को बताया l मेयर ने आश्वासन दिया है कि दुर्गा पूजा से पहले रास्तों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा l















Users Today : 30
Users Yesterday : 37