
दुर्गापुर : कल बुधवार को दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित सीपीएम पार्टी कार्यालय बिमल दासगुप्ता भवन में तृणमूल आश्रय प्राप्त उपद्रवियों के खिलाफ बमबारी, तोड़फोड़ और पार्टी कार्यकर्ताओं की कारों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था l सीपीएम के जुलूस पर हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है इस दौरान बमबाजी और पथराव से पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था । सीपीएम के कार्यालय में भी हमला कर तोड़फोड़ किया गया तथा बाइक में भी तोड़फोड़ की गई थी l भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। तृणमूल और सीपीएम एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं l
आज गुरुवार अचानक से सीपीएम अध्यक्ष मीनाक्षी मुखोपाध्याय, बिमल दासगुप्ता भवन पंहुची l मीनाक्षी मुखोपाध्याय ने कहा तृणमूल का झण्डा लिए तृणमूल का ही गुंडो कबएःब्करी है l मुख्यमंत्री के बढ़ावा मिलते ही ये गुंडा वाहिनी सक्रिय हो गये है l दरअसल मुख्यमंत्री, विरोध कि पुकार सुन डर गई है l वंही आज दुर्गापुर अदालत में लगभग 9 बजे 9 तृणमूल समर्थीत गुंडों को गिरफतार कर पेश किया गया l















Users Today : 6
Users Yesterday : 30