
आसनसोल : भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दयानंद विद्यालय में बुधवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने परेड मार्च और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने देश के प्रति समर्पण और सम्मान को उजागर किया।

अपने संबोधन में मंत्री मलय घटक ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व और आत्मसम्मान का दिन है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ, जिसने हर नागरिक को समान अधिकार प्रदान किए और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए ठोस प्रावधान सुनिश्चित किए।
मंत्री ने विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता को समझने और उसमें निहित अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “आज के विद्यार्थी ही कल के भारत के निर्माणकर्ता हैं। उनके लिए यह आवश्यक है कि वे संविधान की गहराइयों को जानें और इसे अपने जीवन में आत्मसात करें।”

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के इस समारोह ने न केवल देशभक्ति का संदेश दिया, बल्कि विद्यार्थियों में देश के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा की भावना भी जागृत की। विद्यालय का प्रांगण पूरे दिन उत्सव के माहौल में डूबा रहा।















Users Today : 22
Users Yesterday : 23