आसनसोल : बरसात शुरू होते ही जिले में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दो सप्ताह में पश्चिम बर्द्धमान जिले में 18 मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मरीज आसनसोल नगर निगम इलाके में पाए गए हैं। यहां 12 मरीज व दुर्गापुर नगर निगम क्षेत्र में तीन, सालानपुर, कांकसा व फरीदपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। दो सप्ताह में इतनी ज्यादा संख्या में डेंगू मरीजों का मिलने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। हालांकि विभाग की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे के साथ जमकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसके बावजूद अगर देखा जाए तो न तो शहरी और ना ही ग्रामीण इलाका डेंगू को लेकर सतर्क है। हालांकि अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं सबकी शारीरिक स्थिति सामान्य है। आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. दीपक गांगुली ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में निगम इलाके में जितने भी 12 मरीज मिले हैं उनमें से एक एक छात्र है जो बंगलूरू से आया है। एक और दिहाड़ी मजदूर है जो चेन्नई से आया वहीं काम भी करता था। कहा कि विभाग हर जगह निगरानी कर रहा है। बचाव के हर कार्य किए जा रहे हैं, कीटनाशक छिड़काव, जल जमाव पर नजर रखी जा रही है।















Users Today : 19
Users Yesterday : 23