पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन के अवसर पर डॉक्टर्स डे के रूप में शिल्पांचल में पालित किया गया l इस दिन नगर निगम की ओर से उनके एक कार्यक्रम कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया l यँहा मुख्य रूप से नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन मानस दस सहित कई लोग उपस्थित थे l दूसरी और दुर्गापुर में कल्पतरु मेला समिति के सहयोग से दुर्गापुर आईटीआई कॉलेज के परिसर में राज्य के दो मंत्रियों मलय घटक और प्रदीप मजूमदार के साथ दुर्गापुर नगर निगम के मेयर परिषद दीपांकर लाहा एसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल के हाथों रूपकार बिधानचंद्र रॉय की प्रतिमा का अनावरण किया गया l तृणमूल के साथ छात्र युवा नेता भी मौजूद थे l यँहा उनके प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया और उनके किये कार्यों को याद किया गया l वंही बराकर के आस्था हॉस्पिटल में बुढ़ाना चंद्र के जन्मदिन को डॉक्टर्स डे के रोऊ में मनाया गया और इस मौके पर विधायक डॉ. अजय पोद्दार समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।















Users Today : 37
Users Yesterday : 23