
दुर्गापुर : दुर्गापुर के बुद्ध विहार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के मंडप के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, और कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और आग पर नियंत्रण पाया गया।
बताया जाता है कि बीरभूम जिले के दुबराजपुर से चार लोग नवमी के अवसर पर पूजा पंडाल दर्शन के लिए आए थे। शुक्रवार देर रात ये लोग दुर्गापुर के भगत सिंह रोड से सटे बुद्ध विहार सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार को पूजा स्थल से कुछ दूरी पर पार्क किया और मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल में चले गए। जब वे वापस लौटकर कार में बैठे, तो उन्होंने देखा कि इंजन से धुआं निकल रहा है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चारों लोग त्वरित बाहर निकल आए। कुछ ही क्षणों में कार ने आग पकड़ ली और भयावह लपटों में घिर गई।
इस घटना को देखकर पूजा पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भी दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, परंतु तब तक कार का अधिकांश भाग जल चुका था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि संभवतः इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी होगी।
इस बीच, एक अन्य घटना में दुर्गापुर के गैराज मोड़ के पास एक अन्य वाहन में भी शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी तृणमूल कांग्रेस नेता पंकज राय सरकार ने बताया कि जिस वक्त यह घटना घटी, वे उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि वाहन बीच सड़क पर धू-धू कर जल रहा है। पास खड़े लोगों से वार्ता करने पर उन्होंने जाना कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल चुके थे। तत्पश्चात, घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।















Users Today : 37
Users Yesterday : 23