
दुर्गापुर : शनिवार शुभ तृतीया के शुभ अवसर पर शिल्पचाल के कई पूजा मंडप के पट का अनावरण किया गया l दर्गापुर में भी कई पूजा पंडाल के द्वार खोले गये l राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने भी दुर्गापुर के विभिन्न पूजा पंडालो का उद्घाटन किया जिनमे मार्कानी, फूलझोर और चतुरंग मुख्य थे l


मार्कानी दक्षिण पल्ली पूजा समिति दुर्गापुर में बड़े बजट की पूजाओं में से एक है। इस वर्ष की पूजा, उनकी 64वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस साल उनकी पूजा की थीम कर्नाटक का विष्णु मंदिर है। बजट करीब 25 लाख रुपये है l

दुर्गापुर के बिग बाज़ार में होने वाली पूजाओं में से एक फुलझोर यूनिवर्सल दुर्गो फेस्टिवल कॉमेडी दुर्गा पूजा है। इस वर्ष की पूजा 33वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इस साल उनकी थीम पोस्ट ऑफिस है l इस साल की पूजा का बजट 35 लाख रुपये है l


चतुरंग सर्वजनन दुर्गोत्सव समिति की दुर्गा पूजा दुर्गापुर के बिग बाजार में होने वाली पूजाओं में से एक है। इस वर्ष यह पूजा 35वीं वर्षगांठ मना रही है। अनुमानित बजट करीब 50 लाख रुपये है l















Users Today : 10
Users Yesterday : 37