
दुर्गापुर : शुक्रवार को दुर्गापुर में दिल्ली के एक व्यवसायी की कार से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लूटने का मामला सामने आया l दुर्गापुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी एक निष्कासित पुलिसकर्मी और ठेकेदारी के व्यवसाय से जुड़े तीन अन्य लोगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया । इस घटना में शामिल छह लोगों को आज दुर्गापुर उपमंडल अदालत में पेश किया गया l
मालूम हो की दिल्ली के एक कारोबारी के एजेंट से नेशनल हाईवे पर कार रोककर एक करोड़ एक लाख रुपये लूट किया गया था और इस लूट कांड में दो पुलिस अधिकारी के शामिल होने की खबर थी l इस मामले में दुर्गापुर पुलिस के एक अधिकारी और सीआईडी दुर्गापुर के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही पुलिस से बर्खास्त एक कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया। डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है l डीसी ने कहा कि अभी जांच चल रही है, कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक कारोबारी रूपये के साथ सड़क मार्ग से कोलकाता जा रहा था । उस वक्त डीवीसी मोड़ के पास पैसे लूटे गये। इसमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. इसमें दिल्ली के कारोबारी के भी कुछ लोग शामिल थे,सभी छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि कोई पैसा बरामद नहीं हुआ था और जांच फिलहाल जारी है l आज उन सभी 6 को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया l















Users Today : 18
Users Yesterday : 30