दुर्गापुर : दुर्गापुर मुचिपाड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की गई l उन्होंने जरूरतमंद आसाहय लोगों के साथ पूजा मंडप का दौरा करने निकले। आश्रम की परियोजना प्रबंधक सीला बनर्जी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि कोई भी इन लोगों के बारे में नहीं सोचता इसलिए वे इस विचार से अभिभूत हैं। इस आश्रम में पूरे वर्ष एक प्रकार से रहने को बेबस हैवये लोग l आज वे मंडप का भ्रमण करने के लिए बाहर निकले हैं, इसलिए सभी लोग बहुत खुश हैं। इस आश्रम में लगभग 30 लोग रहते हैं l जिनमें से 16 लोग आज मंडप का भ्रमण करने के लिए बाहर आए l















Users Today : 7
Users Yesterday : 37