

धनबाद : भारी बारिश के कारण डीवीसी के मैथन जलाशय से छोड़े गए पानी की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ गई है और बराकर दामोदर नदी के किनारे स्थित कई घरों में पानी भर गया है l खबर है कि कबरस्थान महल्ला, बराकरफंदिरी समेत दामोदर नदी के बराकर घाट के कई घरों में पानी घुस गया है l क्षेत्र में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने और घरों में पानी भर जाने से आम लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है l वंही डीवीसी द्वारा जल छोड़े जाने को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ने भी आलोचना की है l















Users Today : 21
Users Yesterday : 30