धेमोमैन : ईसीएल के धेमोमैन कोलियरी से 26 श्रमिक के शनिवार को सेवानिवृत हुए। उन्हें कंपनी के तरफ से फेयरवेल दी गई। इस मौके पर सभी श्रमिकों को एक बैग, एक सर्टिफिकेट, पती और पत्नी को घड़ी, एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोलयरी के अभिकर्ता आर एन तिवारी, कार्मिक प्रबंधक मीणा रेडी, सभी जेसीसी सदस्य उपस्थित थे वहीं दूसरी ओर टांडेल डिपार्टमेंट के शीतल साव के सेवानिवृत होने पर विभाग के साथियों के द्वारा उन्हें फेयरवेल दी गई। इस मौके पर उनके पूरे वस्त्र, छाता, टोपी, टॉर्च एवं अन्य सामग्री देकर विदाई दी गई। इस दौरान अभिकर्ता आर एन तिवारी ने कहा कि श्रमिक सेवानिवृत हुए हैं। जीवन पर्यंतं उन्होंने कंपनी के विकास में काफी सहयोग दिए। आज वे सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। जिस तरह में कंपनी के विकास वे सहयोग दिए। बैठने के बाद अपने घर के विकास में भी सहयोग देंगे, और अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी आगे की जिंदगी बिताएंगे। यह मेरी शुभकामनाएं हैं कि जो श्रमिक सेवानिवृत हो रहे हैं। वह कुशल मंगल आगे की जिंदगी को वह जिएंगे।

इस मौके पर टांडेल डिपार्टमेंट के उमेश तांती, गोरेलाल यादव, उमेश दुसाध, प्रेम लाल रावत, कृष्णा प्रसाद राम सह प्रबंधक एस गार्डम,जीसीसी सदस्य अनिल सिंह, मनोज नोनिया, विनोद सिंह, भीम प्रसाद नोनिया आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सेवानिवृत्ति श्रमिक शीतल साव ने कहा कि प्रबंधन और साथी श्रमिकों के द्वारा उन्हें काफी मान सम्मान और प्यार मिला है। आज उन्हें छोड़कर जा रहे हैं। इसका उन्हें काफी दुख है। वे जहां कहीं भी रहेंगे। इन श्रमिकों का प्यार सम्मान और दुलार उन्हें हमेशा याद रहेगा।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23