

बांसड़ा : ईसीएल के बांसड़ा इलाके के मस्जिद मोहल्ला के रहने वाले 56 वर्षीय गौरी दास 15 सितंबर से लापता थे वह ईसीएल कर्मचारी थे। आज बांसड़ा कोलियरी के पास उनकी लाश बरामद की गई इससे इलाके में सनसनी फैल गई घटना के बारे में उनके बेटे सुरेश कुमार दास ने बताया कि उनके पिता 15 तारीख से लापता थे उनको खोजने की काफी कोशिश की गई। आज उनका शव बरामद किया गया उन्होंने कहा कि

उनके पिता के कपड़े इधर-उधर पड़े हुए थे इसे देखकर उनका संदेह तो बहुत कुछ हो रहा है लेकिन जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती निश्चित होकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वहीं संजय हेंब्रम ने बताया कि आज एक बजे के आसपास उनको खबर मिली की एक लाश मिली है । ओसीपी के पास यह लाश पड़ी थी। पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि 17 तारीख को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। गौरी दास के पुत्र और उनके परिवार के लोगों को खबर दी गई। उन्होंने आकर लाश की शिनाख्त की। वह भी मौत का असली कारणों के बारे में कुछ नही बता सके लेकिन उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों को शक है कि उनके साथ कोई हादसा जरूर हुआ होगा। वहीं मृतक के दामाद राजकुमार दास ने बताया कि उनके ससुर गौरी दास पीछले 5 दिनों से लापता थे। उनकी लाश आज बरामद हुई। उन्होंने कहा कि जिस अवस्था में उनके ससुर की लाश मिली है उससे लगता है कि उनके साथ कोई हादसा हुआ होगा। हालाकि वह भी बिना पोस्ट मार्टम के निश्चित रूप से कुछ कहने की स्थिति में नहीं थे।
















Users Today : 21
Users Yesterday : 30