रानीगंज के शिशु बागान चौराहा, जो वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 है, के निकट एनएसबी रोड पर उद्योगपति चंडी केडिया के घर पर प्रवर्तन निदेशक का विशेष अभियान शुक्रवार की सुबह से चल रहा है l ईडी का यह विशेष ऑपरेशन करने चार गाड़ियों में केंद्रीय बल के साथ सुबह पांच बजे यँहा पंहुची है l मालूम हो कि इस चंडी केडिया की पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में कई फैक्ट्रियां हैं l इसके बाहर भी कई मिलें हैं। बताया जा रहा है की उत्तर प्रदेश के लखनऊ इलाके में किसी हेराफेरी को लेकर ईडी का यह ऑपरेशन चल रहा है l हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बाहर के कई वाहनों के चालकों ने कहा कि वे सीआरपीएफ और 4 अधिकारियो के साथ कोलकाता के ई डी कार्यालय से आये है l















Users Today : 19
Users Yesterday : 23