रानीगंज : आसनसोल के रानीगंज में आज छात्र के दिलों में शिक्षक के प्रति कितना प्यार है, ये देखने को उस वक़्त मिला ज़ब रानीगंज के न्यू एग्रा प्री प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक उत्तम सर का तबादला दूसरी जगह कर दिया गया l सर का तबदला कि ख़बर पां कर सभी छात्र मायूस हो गये l यँहा तक छात्रों के अभिभावक भी उनके ताबदले का मानाने को त्यार नहीं थे l तभी उत्त सर के तबादला रोकने कि मांग को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल के सामने सड़क जाम कर दिया l सर का दूसरी जगह ट्रांसफर करने की बात सामने आई है, जिसका विरोध करते हुए अभिभावकों ने स्कूल के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मांग की कि उत्तम मित्रा का ट्रांसफर नहीं किया जाए, उन्हें इसी स्कूल में रहने दिया जाये l















Users Today : 37
Users Yesterday : 23