
दुर्गापुर : ईसीएल की खदान के नीचे दुर्घटना में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये. घटना ईसीएल की झांझरा कोलियरी के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक 3 – 4 नंबर यूनिट में घटी. मृतक मजदूर की पहचान निर्मल भुईया के रूप में की गई है
सूत्रों के मुताबिक, निर्मल हर दिन की तरह कल यानि शुक्रवार को भी अपने काम पर गए थे. वह एक निजी कंपनी के तहत काम करता था जो खदान के नीचे मशीनरी के माध्यम से कोयला निकालने का काम करती थी। रात करीब 12:30 बजे अचानक वह कोयले की खदान के अंदर गिरी चट्टान से दब गया, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में उनके दो और साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी मिलते ही इस कोलियरी के सभी श्रमिक संगठनों के लोग शनिवार को कोलियरी परिसर में जुट गये खबर पाकर पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष और पंडाबेश्वर तृणमूल नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के तहत निर्मल भुइयां काम कर रहे थे, वह परिवार के एक सदस्य के रोजगार और मुआवजे के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करेगी, इसके अलावा ईसीएल दाह संस्कार के लिए 3 लाख रुपये और खदानों के अंदर काम करने के दौरान दुर्घटनावश हुई मौत के कारण मिलने वाली सभी सुविधाएं परिवार को देनी होगी















Users Today : 6
Users Yesterday : 30