
दुर्गापुर : अवैध अतिक्रमणकारियों के विरोध में इस बार स्थानीय लोग उतरे तों स्थानीय निवासियों को धारदार हथियार से पीटने का आरोप अतिक्रमांकरियो पर लगा l दुर्गापुर के कोकोवेन थाना क्षेत्र का खुदीराम पल्ली इलाका में आक्रोशित भीड़ ने सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया l भीड़ के संगठित विरोध को देख अवैध कब्जा करने वाले भाग गये l घटना की शुरुआत कुछ दिन पहले खुदीराम गांव में हुई थी l यहां अवैध निर्माण चल रहा था l आरोप है कि बाहरी लोग आकर इस सरकारी जमीन पर धीरे-धीरे सीमेंट का ढांचा बना रहे हैं l स्थानीय लोगों ने कई बार विरोध किया, लेकिन वे नहीं माने l आज फिर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य हो रहा था, स्थानीय लोगों ने रोक दिया lअचानक कई लोग एक समूह के साथ आये, वे दादागिरी करने लगे, जबरन उस सरकारी जमीन पर काम शुरू कर दिया, तब उत्तेजित स्थानीय लोगों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, तो उपद्रवियों ने धारदार हथियारों से स्थानीय लोगों को मारने के लिए आगे बढ़े l इस बार उत्तेजित स्थानीय लोगों ने पीछा किया। स्थानियों ने अवैध निर्माण तोड़ा l सूचना मिलते ही कोकेओवेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला l इस पूरी घटना से दुर्गापुर के कोक ओवेन थाना क्षेत्र के खुदीराम पल्ली इलाके में काफी तनाव फैल गया l जिला तृणमूल नेतृत्व ने संदेश दिया है कि प्रशासन को सख्त होना चाहिए l















Users Today : 9
Users Yesterday : 37