

आसनसोल : यात्रियों की समस्याओ को लेकर
फॉस्बेक्की का प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से की मुलाक़ातआसनसोल : रेल से संबंधित कई दफा मांगों को लेकर फेडरेशन ऑफ़ साउथ बंगाल फॉस्बेक्की के प्रतिनिधिमंडल ने आज आसनसोल के डीआरएम चेतनानंद सिंह से मुलाकात की । रेलवे से संबंधित कई सुझाव चेतनानंद सिंह के सामने रखें l इस दौरान फॉस्बेक्की महासचिव सचिन राय, अध्यक्ष आरपी खेतान, कोषाध्यक्ष राजेश दारूका ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री निखिलेश उपाध्याय मौजूद थे। मुलाक़ात के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि आज आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह के साथ फॉस्बेक्की के प्रतिनिधिमंडल की काफी सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई, उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल की तरफ से आसनसोल से कोलकाता के लिए कोलफील्ड के बाद एक और ट्रेन चलाने का अनुरोध किया गया। इस पर चेतनानंद सिंह ने कहा की आसनसोल से राजधानी एक्सप्रेस चलती है उसमें तकरीबन 200 सीट खाली रहती है l कोलफील्ड के बाद आसनसोल से कोलकाता के लिए कोई ट्रेन ना होने की वजह से राजधानी एक्सप्रेस में जो 200 सिटें खाली रहते हैं l उनमें कुछ किया जा सकता है, जिससे कि यहां के यात्रियों को सुविधा हो सके। इसके अलावा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम के सामने दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस में आसनसोल के यात्रियों को टिकट मिलने में आसुविधा होने के बारे में बताया l इस पर चेतनानंद सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि आसनसोल से कोटा बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा फोसबेकी के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम के सामने आसनसोल की एक और समस्या रखी उन्होंने कहा कि आज भी आसनसोल से चेन्नई अहमदाबाद या मुंबई जाने के लिए सिर्फ हफ्ते में ट्रेन है इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए इन ट्रेनों को शुरू हुए लेकिन अभी तक यह हफ्ते में ही चलती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए डीआरएम ने कहा कि वह इन ट्रेनों की आवाजाही को बढ़ा देंगे जिससे कि यहां के लोगों को परेशानी ना हो।
















Users Today : 15
Users Yesterday : 37