
आसनसोल : शुक्रवार को हनुमान मंदिर के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी की 19 वर्षो से मंदिर में प्रति वर्ष सावन महीना में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करते आ रहें है l 21 को गुरु पूर्णिमा है उसी दिन गुरुवो की पूजा कर के सवा लाख हनुमान चालीसा का पता शुरू करने जा रहें है l आसनसोल के सभी जनता की सुख शांति के लीये यह पाठ प्रति वर्ष किया जाता है l यह पाठ सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा l यह पाठ 15 अगस्त तक जारी रहेगा l 17 अगस्त को हवन और भंडारा किया जायेगा l उन्होंने साथ में जानकारी दी की मंदिर को एम पी फण्ड से 16 लाख की सहायता प्रदान की गई है l इस लागत से सोलर लाइट लगाया गया है जल्द ही इसका उद्धघाटन किया जायेगा l सोलर लाइट से मंदिर को काफ़ी लाभ हुआ है हमारा इलेक्ट्रिक बिल काफ़ी आटा था जो अब सेव होगा l साथ ही उन्होंने आसनसोल नगर निगम को धन्यवाद किया की उन्होंने हमारी मांग पर मंदिर के सामने करय करवाए है l मंदिर के कार्य सुचारु रूप से चलाने के लीये ट्रस्ट बनाया जायेगा जिसमे आसनसोल के सभी जनता से सदस्यता लेने का अनुरोध किया गया है l















Users Today : 12
Users Yesterday : 37