
आसनसोल : कुलटी थाना क्षेत्र के डिसेरगढ़ में पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की खुफिया इकाई और कुलटी थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। शुक्रवार तड़के सुभाष सेतु के निकट दो संदिग्ध वाहनों को रोका गया। जब पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली, तो एक पिकअप वैन में टमाटर की आड़ में और दूसरे वाहन में ढेकी के भीतर छिपाकर गांजा रखा गया था।

जांच के दौरान दोनों वाहनों से लगभग 2 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि गांजे की यह बड़ी खेप तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

कुलटी थाना पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे किस जगह पर पहुंचाया जाना था। बरामद गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस तस्करों के नेटवर्क और उनके अन्य सहयोगियों की भी पहचान करने में जुटी है। मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

इस छापेमारी के बाद पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों के बीच सराहना की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी कीमत पर अवैध तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।















Users Today : 30
Users Yesterday : 23