
दुर्गापुर : दुर्गापूजा की समाप्ति के उपरांत दुर्गापुर के फरीदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरती ग्राम में हिंसक झड़प और बमबारी की घटनाओं से वातावरण में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। सोमवार रात दो गुटों के मध्य हुए इस संघर्ष में कई व्यक्तियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया है तथा घटनास्थल से बम एवं कारतूस के खोल बरामद किए हैं।सूत्रों के अनुसार, क्षेत्रीय राजनीतिक दखल के चलते सत्ताधारी तृणमूल के नेता शेख नफीजुल एवं उनके सहयोगियों पर विपक्षी गुट के चार नेताओं के आवासों पर बमबारी एवं गोलीबारी करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आरती ग्राम में क्षेत्रीय प्रभुत्व एवं एयरपोर्ट से सटे भूमि पर कब्जे को लेकर तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठनों के दो विरोधी गुटों के मध्य लंबे समय से तनाव बना हुआ था, जो सोमवार रात को हिंसक झड़प में परिवर्तित हो गया। इस दौरान, दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला करने के उद्देश्य से बमबाजी एवं तोड़फोड़ की।घटना की सूचना पाते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु स्थिति को नियंत्रण में लिया।


पुलिस को मौके पर कई ताजे बम और कारतूस के खोल मिले, जिससे घटनाक्रम की गहनता का आकलन लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोप है कि इस संघर्ष का उद्देश्य क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करना है।वहीं, तृणमूल श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता शेख मोफिजुल ने नेता शेख नफीजुल पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि नफीजुल ने अपने गुट के साथ मिलकर इलाके में आतंक का माहौल कायम कर रखा है और एयरपोर्ट के समीप भूमि पर अवैध कब्जे तथा जबरन वसूली जैसी गतिविधियों का संचालन करता है। उन्होंने कहा कि नफीजुल के गुट द्वारा स्थानीय लोगों को धमकाते हुए हमला किया गया। इस दौरान महिलाओं समेत कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।दूसरी ओर, शेख नफीजुल ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके गुट को निशाना बनाकर बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है और जल्द ही वास्तविकता सामने आएगी।

















Users Today : 37
Users Yesterday : 23