
आसनसोल-दुर्गापुर : आरजी कर कांड के विरोध में डॉक्टरों के संगठनों ने राज्य भर में आउटडोर सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है l बुधवार सुबह से ही दुर्गापुर उपजिला अस्पताल की आउटडोर सेवाएं बंद कर दी गई थी। टिकट काउंटर भी बंद पड़े थे l मीडिया को देखने के करीब दो घंटे बाद ओपीडी का टिकट काउंटर खोला गया l मरीजों ने बताया कि इलाज के लिए टिकट काउंटर 8 बजे खुलता था, लेकिन आज 9:45 के बाद टिकट काउंटर खुला l लेकिन वह इस बात को लेकर असमंजस में थे कि डॉक्टर बैठेंगे या नहीं l हालांकि अस्पताल अधीक्षक धीमान मंडल ने कहा कि सांकेतिक हड़ताल के कारण आज ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन सभी मरीजों का इलाज आपातकालीन कक्ष में किया जायेगा, ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो l वंही दूसरी ओर थी इस सांकेतिक हड़ताल के बिरुद्ध दृश्य आसनसोल जिला अस्पताल में दिखा l यँहा प्रतिदिन कि ट्रैन ओपीडी खुला हुआ था l यहा हर दिन कि तरह मरीज आ रहें ओर आउटडोर में होना इलाज करवा रहें है l आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉ निखिल चंद्र ने कहा आज प्रतिदिन कि तरह इलाज जारी है l















Users Today : 3
Users Yesterday : 30