
आसनसोल : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर विदेशी मुद्रा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह तस्करी गोरखपुर से कोलकाता के पार्क स्ट्रीट तक विदेशी मुद्रा पहुंचाने की गहरी साजिश का हिस्सा थी, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता से विफल कर दिया।
पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा जब्त
RPF के क्राइम इंटेलिजेंस विंग को पहले से सूचना थी कि उत्तर प्रदेश से कोलकाता में अवैध विदेशी मुद्रा पहुंचाई जा रही है। इस खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने हावड़ा स्टेशन पर विशेष निगरानी अभियान चलाया। रविवार दोपहर पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में की गई छापेमारी के दौरान हेमंत कुमार पांडे नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। उसके बैग की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक कचरा थैली में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

दो करोड़ साठ लाख रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त
जब्त की गई विदेशी मुद्रा का विवरण इस प्रकार है – 2,89,000 अमेरिकी डॉलर, 52,500 सऊदी रियाल, 600 सिंगापुर डॉलर।
भारतीय मुद्रा में इसका कुल मूल्य 2 करोड़ 60 लाख 99 हजार 900 रुपये आंका गया है। इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा की बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियों को इस तस्करी नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े होने की संभावना दिख रही है।
पार्क स्ट्रीट में डिलीवरी से पहले ही आरोपी धराया
पूछताछ में गिरफ्तार हेमंत कुमार पांडे ने स्वीकार किया कि उसे यह विदेशी मुद्रा गोरखपुर के एक अवैध मुद्रा व्यापारी द्वारा दी गई थी, जिसे वह कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपने वाला था। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते वह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ लिया गया।

जांच जारी, तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश
RPF के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पीछे कौन-सा संगठित गिरोह कार्यरत है और यह अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट से जुड़ा हुआ है या नहीं। फिलहाल, आरोपी से विस्तार से पूछताछ जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23