
आसनसोल : अवैध जल कनेक्शन को लेकर पीएचई की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है l आज पीएचई के सहायक अभियंता देबोप्रिय घोष के नेतृत्व में एक टीम ने एनएच2 किनारे स्थित 40 से ऊपर होटल, रेस्तरा, कार वाश को नोटिस दिया और जल्द से जल्द अवैध जल कनेक्शन काटने का निर्देश दिया l देबोप्रिय ने कहा कि जिला शासक के निर्देश पर अवैध जल कनेक्शन को चिन्हित किया गया है l कुल 40 से भी ज्यादा कम्प्लेन है सभी को नोटिस दिया जा रहा है कनेक्शन काटने का l यदि कल तक नहीं काटा गया तों हमलोग प्रशासन कि मदद से सभी के कनेक्शन काट देंगे l उन्होंने यह भी कहा कि अगले वर्ष भी कार्यवाही किया गया था किन्तु फिर से येलोग अवैध कनेक्शन कर लिए है l















Users Today : 11
Users Yesterday : 37