
संकटोड़िया : तीन माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर ठेका कर्मियों ने सहनिवार को संकटोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय का घेराव किया l यह घेराव आईएनटीटीयूसी नेता अभिजीत घटक और पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला l यंहा भारी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे l बैठक के बारे में INTUTC नेता अभिजीत घटक ने कहा की ऐसे ही इनलोगो का पेमेंट बहुत कम है ऊपर से इतने दिनों से इनका वेतन रोक दिया गया है जिस कारण ये लोगों को भूखे मरने की नौबत आ गई l आज प्रबंधन से बात हुई उन्होंने अस्वासन दिया है 4 दिनों में इनका पेमेंट कर दिया जायेगा और पूजा बोनस के बारे में उन्होंने कहा की बैठ कर निर्णय लिया जायेगा l















Users Today : 19
Users Yesterday : 30