
आसनसोल : आसनसोल महिला उद्योग एनजीओ के पहल पर आसनसोल चंद्रचूड़ मंदिर के पास जलाशय का उद्घाटन किया गया। संस्था की अध्यक्ष सुदेशना घटक ने जलाशय का उद्घाटन किया l इस मौक़े पर आसनसोल रामकृष्ण मिशन आश्रम के महाराज जी भी उपस्थित थे। समारोह पूर्वक जलाशय का उद्घाटन किया गया l आसनसोल महिला उद्योग अध्यक्ष सुदेसना घटक ने कहा हमारी संस्था लगातार सेवा मुलक कार्य करते रहती है l ऐसे ही एक कार्य करने के दौरान यँहा कि जल समस्याओ कि जानकारी मिली तों तभी हमलोगो ने निर्णय लिया था कि हमलोग पूरी कोशिस करेंगे और आज खुशी हो रही है कि हमलोग ये कर पाये है l इससे चंद्रचुड मंदिर आनेवाले भक्तों को काफ़ी मदद मिलेगी l लोगों कि जल समस्याओ से छुटकारा मिला l















Users Today : 12
Users Yesterday : 37