जामुड़िया : जामुड़िया तापसी ओवर ब्रिज के पास हुई सड़क दुर्घटना में 2 घायल l बीते रविवार की शाम जामुड़िया तापसी ओवर ब्रिज के पास एक स्थान पर सड़क हादसा हुआ था l उस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी l बुधवार शाम करीब 7 बजे तापसी ओवर ब्रिज के उसी स्थान पर एक और सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर जामुड़िया थाने की केंदा चौकी की पुलिस मौके पर आयी l पुलिस दोनों घायलों को रानीगंज के एक निजी अस्पताल ले गयी l घायलों कि पहचान रोनित बनर्जी और विशाल विश्वकर्मा के रूप में हुई हैं l ये दोनों जामुड़िया के चकडोला इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं l मालूम हो कि घटना भूत बंगला इलाके में उस वक्त घटी जब वे पंजाबी मोड़ से हरिपुर जा रहे थे l लगातर हो रही दुर्घटना से लोग भयभीत है l















Users Today : 37
Users Yesterday : 23