
जामुड़िया : विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर बच्चा वोर के नाम पर पिटाई हो रही है और मानसिक असंतुलन वाले लोगों को बिना किसी कारण के उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है l इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के जामुड़िया सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रानीगंज थाने के जामुड़िया थाने के सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाने के एसआई सुभाष बंदोपाध्याय, जामुड़िया पंचायत एसोसिएशन की अध्यक्ष इंदिरा खमनकर, बोरो 1 चेयरमैन शेख शानदार, केंदा चौकी प्रभारी सुकांत दास, श्रीपुर चौकी प्रभारी मेघनाद मंडल उपस्थित थे l चुरुलिया चौकी प्रभारी शीतल नाग, मेयर परिषद सुब्रत अधिकारी, जिला परिषद प्रमुख पुतुल बनर्जी, जामुड़िया पंचायत समिति के सदस्य और जामुड़िया बोरो 1 के पार्षदों के साथ जोन अध्यक्ष, जामुड़िया प्रमुख, उपप्रमुख भी जामुड़िया क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । पिछले चार-पांच महीनों से देखा जा रहा है कि अलग-अलग जगहों पर बच्चों को पकड़ने की अफवाहें फैल रही हैं और कभी-कभी तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि कुछ आम लोग और यहां तक कि मानसिक रूप से संतुलित लोग भी बड़े पैमाने पर पिटाई का शिकार हो रहे हैं l वहीं सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी ने कहा कि ये जो अफवाह फैलाई गई है उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए यहां तक कि किसी संदिग्ध को भी नहीं घेरना चाहिए और कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देनी चाहिए l उन्होंने कहा कि प्रशासन कदम उठाएगा l















Users Today : 10
Users Yesterday : 37