
जामुड़िया : जामुड़िया विधायक कार्यालय के सामने टोटो चालकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जामुड़िया के विभिन्न हिस्सों से आए सभी टोटो चालकों ने टोटो के साथ जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया l हालांकि जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह कार्यालय में नहीं थे l सभी टोटो चालकों को वापस जाने को कहा गया l टोटो चालकों ने कहा अगले महीने से टोटो चालक तभी सड़क पर निकल सकते हैं, जब उनके पास टोटो रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस हो l इस नियम से सभी टोटो चालक परेशानी में हैं l अगर सड़क पर टोटो का परिचालन बंद हो गया तो? तो टोटो चालकों का परिवार क्या करेगा? परिवार कैसे चलेगा? जामुड़िया इलाके में सड़क पर चार से पांच हजार टोटो चलते हैं l लाचार गरीब टोटो चालकों को यह चिंता सता रही है कि उनके परिवार का गुजारा कैसे होगा?.















Users Today : 23
Users Yesterday : 37