
आसनसोल : पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी सोमवार सुबह 10 बजे से आसनसोल के आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत रेलपार के धधका स्थित मंगल पांडे सेतुः पर अपने समर्थको के साथ प्रतीकात्मक धरना में बैठ गये l ये धरना आज शाम 6 बजे तक चलेगी l यँहा उनके साथ पार्षर गौरव गुप्ता सहित कई भाजपाई उपस्थित थे l जितेन्द्र तिवारी ने कहा नगर निगम में सर्कस होता है यँहा सिर्फ अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के लीये लोग काम करते है l उन्होंने कहा की इसबार के नगर निगम चुनाव में हर पार्टी गरुई नदी के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ी थी l हालांकि वे लोग धांधली कर के नगर निगम पर कब्ज़ा जमा लीये लेकिन गरुई नदी के नाम पर हर साल लाखों करोड़ो रूपये एवंटित करते है और पता नहीं वे किसके जेब में चले जाते है जो आज तक गरुई नदी का स्थाई समाधान नहीं हुआ l हर बरसात में गरुई नदी में बाढ़ आती है और ये नगर निगम की विफलता है जिसमे कई जान चली गई लेकिन ये लोग नहीं जागते l वंही 70, 80 साल के बुजुर्ग है जिनको 4/5 वर्षो से बृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा, लोगों को पिने का पानी नहीं मिल रहा, सफाई नहीं हो रहा है, रास्ता का निर्माण नहीं हो रहा, लाइट ठीक से नहीं जल रहा है तों नगर निगम में आप क्यों बैठे है? हर साल हमारे टेक्स का पैसा आपस में बंटवारा कर लेंगे, कैसे अपना बैंक बैलेंस बढ़ाएंगे, इसके लीये ये नगर निगम में बैठे है? ये आसनसोल की जनता बर्दास्त नहीं करेंगी l आज हमलोग प्रतीकात्मक धरना में बैठ रहें है इससे भी अगर इनलोगो की नींद नहीं टूटी, ये नहीं समझें और उनका चमड़ा इतना मोटा है की इससे भी उनकी बेशर्मी नहीं काम होती तों आने वाले दिनों हमलोग जनता को लेकर लगातार धरना करेंगे l हमलोग देखना चाहते है जो लोग आसनसोल को प्यार करते है उनकी ताक़त ज्यादा है या जो लोग लूटना चाहते है उनकी ताकत ज्यादा है l















Users Today : 9
Users Yesterday : 37