
जमुड़िया : मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जामुड़िया बीडीओ कार्यालय का घेराव किया गया । औद्योगिक क्षेत्र में कुछ कारखाना मालिकों द्वारा अजय और सिंहारण नदियों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आपने समर्थको के साथ धारणा प्रदर्शन किया l इसके पहले भी जिला शासक को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर बीडीओ कार्यालय का घेराव किया गया । पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कौन कितना पैसा बना रहा है, इससे उनको कोई लेना-देना नहीं है और न ही कोई आपत्ति है l लेकिन कोई अगर देश के कानून की धज्जियां उड़ा कर प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट करके पैसे कमाएगा तो यह वह होने नहीं देंगे l उन्होंने कहा कि नदियों को घेर कर उनकी जमीनों पर अतिक्रमण करके उनके बहाव को बदलकर जिस तरह से जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के कुछ कारखाना मालिक यहां की प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट कर रहे हैं जो बर्दाश्त के बाहर है l















Users Today : 0
Users Yesterday : 30