

आसनसोल : जैसा की सभी जानते है गुरुवार को नवान्न में आंदोलनकारी डॉक्टर्स के साथ मुख्यमंत्री की बैठक थी, जो लाइव टेलीकास्ट को लेकर नहीं हो पाया l उसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा दिये बयान पर आसनसोल के पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी वीडियो जारी कर आपत्ति जताई है ओर सवाल किया है की कल मुख्यमंत्री ने कहा था की उन्होंने डॉक्टर्स को माफ किया मेरा सवाल है उनसे की उन्होंने किस बात के लिए आंदोलनकारी डॉक्टर्स को माफ किया? उनका अपराध क्या था? उनकी गलती क्या थी? वे लोग आपने साथी तिलोत्मा को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर लगातार डटे हुए इसलिए उन्हें माफ किया? अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना अपराध है क्या? जितेंद्र तिवारी ने कहा की दुःख तब होता है ज़ब बंगाल सरकार द्वारा माफ आपने प्रिंसिपल को किया जाता है, ज़ब आरजी कर से हटा कर उन्हें दूसरा जगह पदोउन्नति दें दी जाती है l ये समाज के भलाई के लिये काम करनेवाले बच्चे है, इन्होने कोई अपराध नहीं किया तो इन्हे माफ करने का कोई सवाल नहीं उठता है l मुख्यमंत्री का ये कहना की “उन्होंने इन्हे माफ कर दिया” हमलोग इसका तीव्र विरोध करते है l















Users Today : 20
Users Yesterday : 30