15 जुलाई को रेलपार अंचल के अवहेलना के बिरुद्ध पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी का धरना

Facebook
Twitter
WhatsApp

IMG 20240713 234417

आसनसोल : आसनसोल, रेलपार इलाके से बहने वाली गरुई नदी की स्थाई समाधान सहित अन्य मांगो को लेकर भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी धरना पर बैठेंगे l गरुई नदी में बारिश में अक्सर बाढ़ की स्थति बन जाते है l अबतक यँहा आये बाढ़ में कितनो ने जान तक गंवा दिये l इसी मुद्दे के साथ साथ रेलपार अंचल के विभिन्न समस्याओ को लेकर बीते 10 जुलाई को आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने होने X हेंडल से ट्वीट कर एलान किया था की 15 जुलाई से रेलपार, धधका रोड स्थित मंगल पाण्डे सेतुः के पास धरना पर बैठेंगे l

IMG 20240714 095745

उन्होंने आज एक वीडियो जारी कर आसनसोल के लोगों को अवाहन किया की आइये मिलकर रेलपार के लिए अवजा उठाये l उन्होंने वीडियो में कहा है की गरुई नदी की स्थाई समाधान के लिए और रेलपार अंचल में साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित बृद्धा पैंशन, साहूत अन्यान्य कई सुबिधाओं के लिए आइये हमसब मिलकर आवाज उठाये l हमारे साथ अनसन में भाग ले और प्रशासन को जगाये l उन्होंने ये भी कहा की यदि इस अनसन से सरकार ने उचित कार्यवाही नहीं की तों आगे लगातार आंदोलन किया जायेगा l

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 2 6
Users Today : 9
Users Yesterday : 37