दुर्गापुर : अजय नदी में पानी बढ़ गया है l पुल में दरारें आ गयी हैं, फिर भी भारी ट्रक खतरनाक स्थिति में पार कर रहे हैं l कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को कोई परवाह नहीं है l झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड के शिकटिया जलाशय से पानी छोड़ा जा रहा है l नतीजा, सोमवार की रात से अजय नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है l पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा के शिवपुर से बीरभूम के इलमबाजार के जॉयदेव तक महत्वपूर्ण अजय नदी पर बना अस्थायी पुल टूटने के कगार पर है। पानी अस्थाई मिट्टी के पुल तक पहुंच गया है। पिछले वर्षों में भी हरपा बने अजय पर अस्थायी पुल पर भारी ट्रक फंस गए थे। फिर बाइक सवार दो युवक बांस के अस्थायी मचान को तोड़ते हुए नीचे जा गिरे। इस बार अजय का जलस्तर फिर बढ़ गया है l लेकिन बीरभूम और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कांकसा थाने की ओर से कोई निगरानी नहीं की जा रही है l इसके बगल में अजय का स्थाई पुल बन रहा है। अभी तक काम पूरा नहीं होने से परेशानी बढ़ती जा रही है। रोजाना बीरभूम आने-जाने वाले स्कूल शिक्षक आनंदमय गोराई ने कहा, “अजय के स्थायी पुल का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसलिए हमारी पीड़ा बढ़ती जा रही है। फिर से, अजय का जल स्तर बढ़ रहा है और अस्थायी पुल कगार पर है।” ऐसे में जिस तरह से भारी ट्रकों का आवागमन हो रहा है, उससे अस्थायी पुल टूटने पर जानमाल की हानि भी हो सकती है l















Users Today : 37
Users Yesterday : 23