आसनसोल : प्रसिद्ध कथावाचक एवं भजन गायक गौरव कृष्ण गोस्वामी का सात दिवसीय कथा सेनरेले में सोमवार से शुरू हो रही है। इसके लिए वे रविवार आसनसोल पहुंचे।कथा आयोजक जयदेव मंडल नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। 1 से 7 जुलाई तक कथा का आयोजन होगा। इसे लेकर यहां भव्य तैयारी की गई है। गौरव कृष्ण गोस्वामी एक आध्यात्मिक गुरु, टेलीवेंजलिस्ट और एक भक्ति गायक हैं। वह आध्यात्मिक गुरु आचार्य श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामीजी के पुत्र हैं और संत स्वामी हरिदास के वंशज हैं। वह युवा अनुयायियों के साथ एक आध्यात्मिक युवा आइकन हैं, जो आध्यात्मिक संगीत और प्रेरणादायक प्रवचनों में उनकी अनूठी और आकर्षक शैली को अपनाते हैं। गौरव कृष्ण गोस्वामी ने ही राधे-राधे भजन गया है। उनकी कथा को सुनने के लिए रोजाना हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसके लिए यहां विशाल पंडाल के साथ ही भव्य तैयारी की गई है।















Users Today : 37
Users Yesterday : 23