
उत्तराखंड : रविवार सुबह उत्तराखंड अंतर्गत केदारनाथ के गौरीकुंडा के पास हुई भूस्खलन में 3 लोगों कि मौत की सुचना पाई जा रही और कई लोग घायल बताये जा रहें है l सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा l स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कुछ तीर्थयात्री ट्रैकिंग के लिए केदारनाथ जा रहे थे। रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है l परिणाम स्वरूप पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर टूटकर उनके ऊपर गिरे। तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई। कई लोग घायल हो गये l राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया l राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स-हैंडल पर हुई घटना पर अफसोस जताया l उन्होंने कहा, ”बचाव कार्य जारी है l स्थिति पर नजर रखी जा रही है।” उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन हो रहा है l मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश होगी l उन इलाकों में अंतिम चेतावनी भी जारी कर दी गई है l इसके अलावा पौडी, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा के कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है l पतन की भी आशंका है l टोंकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है। बदरीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात बाधित है।















Users Today : 19
Users Yesterday : 23