
आसनसोल : पुलिस दिन रात ड्यूटी कर हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते है l ये पूजा त्यौहार कुछ भी हो सब समय आपने परिवार से दूर हमारी सुरक्षा के लीये आपने कर्तव्य का पालन करते है l ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुलिस को मानसिक रूप से तंदरुस्त रखने के लीये खेल दिवस की घोषणा की गई l जिसके तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की और से खेल दिवस मनाया गया l आसनसोल पुलिस लाइन स्थित मैदान में खेल दिवस का आयोजन किया गया l यँहा इंटरव्यू जोनल फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l इस मौक़े पर एडीसीपी कंमिश्नर सुनील कुमार चौधरी जवानों में उत्साह भरने के लीये इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीम ने हिस्सा लिया है l यह खेल लगातार सितम्बर तक चलेगा 1 सितम्बर को फाइनल मैच खेला जायेगा l















Users Today : 3
Users Yesterday : 30