
कुल्टी : सोमवार दोपहर कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरंगी थाना के लछमनपुर बजरंगबली जंक्शन के सामने सड़क दुर्घटना में युवक कि मृत्यु हो गई । लोगों का कहना है की लछमनपुर गांव निवासी संजीत मुर्मू (24) सड़क पार कर रहा था, उसी समय तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी l युवक मौके पर ही गिर गया l स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गये l जंहा मौजूद डॉक्टर ने जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया l बताया जा रहा है की हादसा आसनसोल से धनबाद जाने वाली सड़क पर हुआ l बतया जा रहा कार युवक को मारने के बाद आगे चार पहिया वाहन ने एक और अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, उस बाइक पर दो लोग सवार थे, वे भी घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया l हालांकि पुलिस ने घटना के लगभग 30 मिनट बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया l क्षेत्र के लोगों ने जी टी रोड नंबर 19 के लछमनपुर बजरंगबली जंक्शन के बगल में धनबाद जाने वाली जी टी रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया l 30 मिनट तक सड़क जाम करने के बाद पुलिस के आश्वासन पर सड़क जाम हटा लिया गया l















Users Today : 25
Users Yesterday : 37