
कुल्टी : भारतीय राष्ट्रीय खान आधिकारिक एवं पर्यवेक्षी कर्मचारी संघ (इनमोसा) का 68वां स्थापना दिवस मंगलवार को बराकर स्थित इनमोसा भवन में भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत करते हुए इनमोसा के राष्ट्रीय महासचिव पी एन मिश्रा ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात संस्थापक महासचिव जे के बनर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस विशेष अवसर पर, इनमोसा के विभिन्न कोलियरी से आए प्रतिनिधियों ने संस्थापक महासचिव को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पी एन मिश्रा ने कहा कि 68 वर्ष पूर्व विपरीत परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बीच संगठन की नींव रखी गई थी। उनके अनुसार, इस सफलता में सैकड़ों साथियों के सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके फलस्वरूप इनमोसा आज भारत के राष्ट्रीय स्तर पर चीन की सीमा से लेकर अरब सागर तक की सीमाओं पर अपनी नीतियों एवं विकास के मार्ग को प्राथमिकता देता है।

इस मौके पर सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी का इजहार किया तथा पश्चिम बंगाल एवं देश के महापर्व दुर्गापूजा की शुभकामनाएँ एक-दूसरे को दीं। समारोह में इनमोसा के इसिएल अध्यक्ष समीर चक्रवर्ती, उप महासचिव एसके राय चौधरी, डिविजनल सचिव डीके पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष खालील खान सहित विभिन्न कोलियरी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
पी एन मिश्रा ने यह भी बताया कि इनमोसा का स्थापना दिवस देश के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया, जिससे संगठन की एकता और समर्पण का प्रतीक बना।
















Users Today : 5
Users Yesterday : 37