
कुल्टी : कुल्टी के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार ने आज कुल्टी रेल क्रॉसिंग के दौरा किया l दौरे के दौरान विधायक ने कहा कि आसनसोल के कुल्टी स्टेशन पर ओवर ब्रिज का काम जल्द होगा l कुल्टी रेलवे स्टेशन आसनसोल रेलवे डिवीजन के अधीन है l इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली एकमात्र सड़क आसनसोल नगर निगम का वार्ड नंबर 62, 63, 17, 70 में है l 4 वार्डों में कई मोहल्ले हैं।

घनी आबादी वाले इन मोहल्लों के लोग लंबे समय से ओवर ब्रिज की मांग कर रहे हैं। जब भी कोई ट्रेन कुल्टी स्टेशन से गुजरती है, तो कुल्टी स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में लंबा जाम लग जाता है l

इसलिए स्थानीय लोग लंबे समय से कुल्टी स्टेशन पर ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं। आज शनिवार दोपहर 12 बजे पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कुल्टी स्टेशन पर ओवरब्रिज क्षेत्र का निरीक्षण किया l विधायक ने कहा कि जल्द ही ओवरब्रिज का काम शुरू कराया जायेगा l
















Users Today : 11
Users Yesterday : 37