
कुल्टी : इधर कुछ दिनों के अंदर लगातार किसी ना किसी क्षेत्र में बच्चा चोर को लेकर आतंक का माहौल बना हुआ है और इसे लेकर कंही ना कंही हंगामा देखा जा रहा है इसलिए आसनसोल के कुल्टी थाने के चौरंगी चौकी की पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया l इस दिन कल्याणेश्वरी चौराहा सहित चौरंगी चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां इस अभियान के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया l मूलतः किसी को भी बच्चा चोर या चोर होने का संदेह हो तो उसे मत मारो, कानून आपका है l यदि संदेह हो तो पुलिस को रिपोर्ट करो l















Users Today : 9
Users Yesterday : 37