धनबाद : प्राप्त खबरों के अनुसार कुमारधुबी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर सोमवार की सुबह ट्रेन के अंदर घुस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धनबाद के गांधीनगर निवासी 30 वर्षीय अरुण कुमार साव बोगी के अंदर घुस गया जिससे उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अरुण साव अपने परिवार के साथ रांची दुमका इंटरसिटी ट्रेन से धनबाद से जसीडीह सवार होकर जा रहा था। ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण कुमारधुबी स्टेशन में बोगी चेंज करने के दौरान अरुण कुमार साव ट्रेन के अंदर घुस गया और उसकी मौत हो गयी। लोगों का कहना है की यह घटना रेल विभाग के लापरवाही का नतीज़ा है। मौजूद लोगों ने कहा प्लेटफॉर्म और बोगी के बीच के दूरी बढ़ा दिया गया है। लोगो को ट्रेन में उतरने चढ़ने के दौरान काफी दिक्कत होती है। पहले कुमारधुबी स्टेशन में ऐसा नही था। लेकिन जब से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुमारधुबी स्टेशन को हाई-फाई बनाया गया तो विभाग ने रेल के बोगी और प्लेटफार्म के पिच की दूरी को बढ़ा दिया। जिसका नतीजा आए दिन दुर्घटना होती है । प्लेटफार्म में अंधकार होने का कारण सवारी पटरी के अंदर गिर जाते हैं। ऐसे ही घटना घटा और अरुण साव की मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार वाले पहुंचे और अरुण साव के शव को रेल पुलिस की मौजूदगी में धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।















Users Today : 2
Users Yesterday : 37