

अंडाल : बुधवार सुबह अंडाल ब्लॉक के खांद्रा में धसान के चपेट में आया ग्राम का एकमात्र जलश्रोत कुआं l खांद्रा ग्राम पंचायत के मुकुंदपुर बाउरी मोहल्ले में एक सरकारी कुआं अचानक जमीन के अंदर धंस गया। बताया जा रहा है यह कुआं मोहल्ले का एकमात्र जलस्रोत था, जिससे इलाके के लोगो की रोजाना पानी भरपाई होती थी। स्थानीय महिला ने बताया की आज सुबह एक महिला जल भर रही थी तभी अचानक कुएं के पास की जमीन में कंपन और जोर की आवाज हुई, जिसके बाद देखते ही देखते कुआं जमीन के अंदर समा गया। महिला वक़्त रहते वंहा से हट गई नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी l इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के चलते मिट्टी नरम हो गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। दुर्घटना से बचने के लिए स्थानीय निवासियों ने कुंआ के चारों ओर बांस की बैरिकेड लगा दी है। फिलहाल ग्राम पंचायत के सदस्य देख कर गये है l ग्रामीणों में भय व्याप्त है l
















Users Today : 16
Users Yesterday : 37