
नियामतपुर : कुल्टी थाना अंतर्गत लक्षीपुर रेड लाइट एरिया में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप लोगों पर लगा है l मृतक की पहचान कृष्णा गोस्वामी के रूप में हुई। बताया जाता है की दुकान से रुपए चोरी करने को लेकर कुछ विवाद हुआ था, इसमें कृष्णा के बेटे की कुछ लोग पिटाई कर रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया, इसी दौरान उसके सिर पर साबल से वार कर दिया गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया l उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है l स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी के दुकान में ₹200 की चोरी हो गई थी और वह चोरी का शक कृष्ण गोस्वामी के बेटे पर कर रहा था l जिस कारण कुछ लोग आए और कृष्ण गोस्वामी को पीटने लगे । बचाव करने गई उसकी पत्नी पर भी हमला किया गया । फिलहाल घटना की खबर पाकर मौके पर नियामतपुर थाना पुलिस पहुंची है ओर घटना की जाँच कर रही ।















Users Today : 35
Users Yesterday : 23