
राज्य में महिलाओं के लिए 500 रुपये बढ़ाए गए हैं l बढ़ा हुआ भत्ता पहले ही महिलाओं के बैंक खातों में पहुंच चुका है। जहां पहले राज्य की सामान्य वर्ग की महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह मिलते थे,अब उन्हें 1,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं l वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये मिलते थे, लेकिन अब उन्हें 1,200 रुपये मिलते हैं l राज्य में तीसरी बार तृणमूल सरकार की वापसी के पीछे सबसे बड़ा कारण लक्ष्मी भंडार योजना को मना जा रहा है। जिस तरह इस प्रोजेक्ट ने 2021 में तृणमूल को बड़ी संख्या में वोट दिलाए, उसी तरह इस प्रोजेक्ट का इस्तेमाल कर 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल ने बड़ी जीत हासिल की है l
2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल लक्ष्मी भंडार के कारण आगे रही l राज्य की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को कई जगहों पर इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते सुना गया है l इसके जवाब में बीजेपी की ओर से अन्नपूर्णा भंडार का जिक्र किया गया l राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार तक, सभी ने चुनाव के दौरान अन्नपूर्णा भंडार को सामने रखा। अन्नपूर्णा भंडार को भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार की लक्ष्मी भंडार परियोजना के जवाब में खड़ा किया था। मेदिनीपुर के भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल भी प्रचार करने उतरी और अन्नपूर्णा भंडार को 3000 रुपये मासिक दान देने का वादा किया था। अब मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के गुरुगुरीपाला में गाज गिरी l
पूर्वी पंचायत चुनाव में मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के मनिदह ग्राम पंचायत के गुरुगुरिपाल पूर्वी ग्राम पंचायत पर भाजपा को बढ़त मिल गया। इस साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अग्निमित्रा पाल तृणमूल के जून माल्या से आगे चल रही थीं l हालाँकि अंत में जून की जीत हुई। इस बार चुनाव नतीजे आने के कुछ ही हफ्तों के भीतर गुरुगुरीपाला में अन्नपूर्णा भंडारा को लेकर पोस्टर वार शुरू हो गया है l यँहा फ्लेक्स लगा देखा गया l उस फ्लेक्स में लिखा है, ‘अन्नपूर्णा भंडार 3000 रुपया 1 जुलाई से गुरुगुरिपाल ईस्ट विलेज संगसाद में शुरू होने जा रहा है।’ बताया गया है कि आवेदन 15 जून से 30 जून तक किया जा सकता है। फ्लेक्स पर यह भी लिखा है, ‘फॉर्म के लिए बीजेपी के झूठ बोलने वाले नेताओं से संपर्क करें। गुरुगुरिपाल ईस्ट ग्राम न्यूज़ l हालांकि,अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह फ्लेक्स किसने लगाया है।















Users Today : 21
Users Yesterday : 23