
आसनसोल: पश्चिम बंगाल के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी, मैथन एलॉयज़ लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी मैथन एलॉयज़ लिमिटेड द्वारा तमिलनाडु के कांचीपुरम में आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए एक नए हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करना है जो सामान्य रूप से संसाधनों के अभाव के कारण इससे वंचित रह जाते हैं।

अग्रवाला ने बताया कि उनके परिवार ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए 1941 में बराकर में श्री मारवाड़ी विद्यालय की स्थापना में भी सहयोग दिया था। इसके साथ ही, 1956 में उन्होंने बराकर में एक अस्पताल भी स्थापित किया, जो बाद में सरकारी देखरेख में सौंप दिया गया। इसी प्रकार, राजस्थान में भी एक स्कूल की स्थापना की, जिसे भी बाद में राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया गया।

सुभाष अग्रवाला ने अपने पूज्य पिता और दादा के इसी मार्ग पर चलते हुए श्री श्री रविशंकर विद्यामंदिर और श्री श्री अकैडमी के साथ जुड़ाव किया, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कार भी दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि समाज में योगदान देने की उनकी यह यात्रा समय-समय पर अनेक सेवा कार्यों के माध्यम से जारी रहती है, जो कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।















Users Today : 10
Users Yesterday : 37