कोलकाता : मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक की l उन्होंने बैठक में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, ”ऐसी घटनाएं किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं l पुलिस को और अधिक सतर्क रहना चाहिए l पुलिस की आंखें खुली रहनी चाहिए l पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए”, मुख्यमंत्री ने उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहा।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में सरेआम पीट-पीट कर हत्या की हालिया घटनाओं पर खुफिया तंत्र की विफलता पर भी सवाल उठाया l मंगलवार की बैठक में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे l साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस को सतर्कता बढ़ाने की सलाह भी दी l इस दिन की बैठक में मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस क्यों बैठी थी? साथ ही कहा, राज्य सरकार, नरसंहार के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। लिंचिंग मामले में मृतकों के परिजनों में से एक को राज्य सरकार स्पेशल होम गार्ड की नौकरी देगी l















Users Today : 34
Users Yesterday : 23